November 15, 2024

पंजाब में रावी नदी में मिली पाकिस्‍तानी नाव, नजर आए संदिग्ध

लुधियाना,04 अक्टूम्बर(इ खबरटुडे)। पिछले दिनों पोरबंदर में एक पाकिस्‍तानी बोट पकड़े जाने के बाद अब बीएसएफ की टीम ने पंजाब में रावी नदी में एक पाक बोट पकड़ी है। यह बोट डेरा बाबा नानक पोस्‍ट के पास नदी में सुबह 5 बजे नजर आई जिसके बाद बीएसएफ ने इसे पकड़ लिया।

वहीं खबर है कि एक स्‍थानीय महिला ने रावी नदी से सटे नाले में कुछ संदिग्‍धों को देखना का दावा किया है। उसने इन संदिग्‍धों की सूचना बीएसएफ और पुलिस को दी है।
संदिग्‍धों की तलाश में नदी के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन
जिस जगह नाव पकड़ी गई है और महिला ने संदिग्‍धों को देखा है यह दोनों जगहें गुरदासपुर पोस्‍ट के पास स्थित है। बोट पकड़े जाने के बाद जांच शुरू हो गई है और आशंका जताई जा रही है कि आतंकी इस बोट की मदद से भारतीय सीमा में घुसे हैं। दूसरी तरफ संदिग्‍धों की तलाश में नदी के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्‍च कर दिया गया है।
डीआईजी बीएसएफ आरएस कटारिया ने बोट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि बोट पकड़ी गई है। बीएसएफ के जवान ने इसे देखा और सूचना दी। बोट के साथ एंकर भी लगा हुआ है। फिलहाल जांच चल रही है और अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

You may have missed