हमास के हमले में 22 की मौत, 500 से अधिक घायल, PM मोदी बोले- हम इस्राइल के साथ
यरुशलम,07अक्टूबर(इ खबर टुडे)। इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है।
इस्राइल में हमास के आतंकी हमले में नेपाल के सात नागरिक घायल हुए हैं। इस्राइल में नेपाल के राजदूत के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि सात नेपाली नागरिकों के घायल होने के अलावा 17 को बंधक बनाए जाने की भी खबर है। हमास नागरिकों को लगातार निशाना बना रहा है। इस्राइल एंबुलेंस सर्विस की तरफ से जारी बयान के अनुसार 250 से अधिक लोगों के घायल होने जबकि 22 लोगों की मौत होने की सूचना है।
तेल अवीव के ताजा हालात वहां मौजूद वकील ने बताए
तेल अवीव के ताजा हालात वहां मौजूद वकील ने बताए। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने बताया, “अभी मैं तेल अवीव में हूं, वहां अजीब सा सन्नाटा है। हम भाग्यशाली हैं क्योंकि हम गाजा की सीमा से थोड़ा दूर हैं, इसलिए हमारे पास आश्रय ढूंढने के लिए थोड़ा अधिक समय है। थोड़ा और समय का मतलब वास्तव में चंद सेकंड हैं। लेकिन इस्राइल के दक्षिण में गाजा की सीमाओं के आसपास हमास के दर्जनों आतंकवादियों की घुसपैठ के कारण स्थिति बेहद खतरनाक है। इस्राइली डिफेंस फोर्स आतंकियों को नेस्तनाबूंद करने के लिए काम कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की के अनुसार, सुबह 6:30 बजे रॉकेट हमले से आगाह करने वाला अलार्म बजा। ढाई साल की बेटी और पत्नी समेत दोनों बेटियों को उठाकर बॉम्ब शेल्टर में ले जाना पड़ा। पहले भी कई बार ऐसा करना पड़ा है… देश भर में लाखों इस्रायली सड़कों पर घूम रहे आतंकवादियों के खतरे के कारण आतंकित हैं। लोग अपने घरों के अंदर छिपे हुए हैं।
इस्राइल की जवाबी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार: मानवाधिकार वकील
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने इस्राइल में संकट की गंभीरता को विस्तार से बताया और कहा, किसी भी संप्रभु राष्ट्र की तरह, इस्राइल जरूरी आत्मरक्षा के उपाय करने का हकदार है। अंतरराष्ट्रीय कानून भी उसे इसकी इजाजत देते हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस्राइल में युद्ध की स्थिति है। इस्राइल हमास को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कार्रवाई करेगा। कई अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संकट के समय पूरा इस्राइल एकजुट, बड़े देशों का भी साथ
उन्होंने कहा कि… आर्थिक चुनौतियां कोई मुद्दा नहीं हैं। हमने पहले ही देखा है कि दुनिया भर के देश आतंकी हमलों की स्पष्ट और कठोर शब्दों में निंदा करने के लिए एक साथ आए हैं। बड़े देश इस्राइल के साथ एकजुटता दिखाते हुए आत्मरक्षा के अधिकार की वकालत की हैं। इस्राइल एक जीवंत लोकतंत्र है। हमारे बीच बहुत सारे आंतरिक घरेलू राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन युद्ध जैसी परिस्थितियों में, देश एक साथ आता है। पूरा देश एकजुट है।
इस्राइल का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रॉकेट हमले की चपेट में
इस्राइल में हमलों पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने कहा, जो कुछ भी हो रहा है, वह इस्राइल के खिलाफ फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों का बिना कारण किया गया हमला है। सामूहिक आतंकवादी हमले में 2,000 से अधिक रॉकेट अंधाधुंध दागे गए हैं। हमास के आतंकवादियों ने देश में घुसपैठ की और बेरहमी से निर्दोष पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मार डाला गया। इस्राइल का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रॉकेट हमले की चपेट में है।