December 25, 2024

20 औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के कार्य

mp road map

2398 हेक्टेयर भूमि की जा रही है विकसित

भोपाल 26 सितम्बर(इ खबरटुडे)।प्रदेश के 4 एकेव्हीएन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में 2398 हेक्टर भूमि में 20 औद्योगिक क्षेत्रों में 1017 करोड़ रुपये के अधोसंरचना विकास के कार्य करवाये जा रहे हैं। इन औद्योगिक क्षेत्रों में एप्रोच रोड, बिजली, पानी और उद्योग से जुड़ी अन्य बुनियादी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं।

भोपाल एकेव्हीएन द्वारा प्लास्टिक पार्क तामोट जिला रायसेन में 50 हेक्टेयर में 80 करोड़ लागत के, कीरतपुर जिला होशंगाबाद में 83 हेक्टेयर में 27 करोड़ के, बाबई जिला होशंगाबाद में 640 हेक्टेयर भूमि पर 45 करोड़ के, अचारपुरा और बगरोदा भोपाल जिले में 336 हेक्टेयर भूमि में 80 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं। इसी तरह इंदौर एकेव्हीएन द्वारा रेल्वाखुर्द जिला बड़वानी में 40 हेक्टेयर में 17 करोड़, झाबुआ जिले के कसारवार्डी में करीब 72 हेक्टेयर भूमि में 25 करोड़, उज्जैनी जिला धार में 76 हेक्टेयर में 35 करोड़ के, रूधि भावसिंगपुरा जिला खण्डवा में 148 हेक्टेयर में 40 करोड़ के, अपरेल फार्मा कलस्टर जिला इंदौर में 45 हेक्टेयर में 25 करोड़ के, हातौद जिला धार के औद्योगिक क्षेत्र में 142 हेक्टेयर भूमि में 30 करोड और क्रिस्टल आईटी पार्क जिला इंदौर में 4 हेक्टेयर भूमि में 50 करोड़ के विकास कार्य करवाये जा रहे है।

ग्वालियर एकेव्हीएन द्वारा मुरैना जिले के पहाड़ी फेस-2 औद्योगिक क्षेत्र में 156 हेक्टेयर भूमि में 85 करोड़, फूड कलस्टर औद्योगिक क्षेत्र बडोदी जिला शिवपुरी में 12 हेक्टेयर भूमि में 11 करोड़ 50 लाख, स्पाईस पार्क औद्योगिक क्षेत्र कुंभराज जिला गुना में 25 हेक्टेयर भूमि पर 25 करोड़ 50 लाख रुपये विकास कार्य पर खर्च किये जा रहे है।

उज्जैन एकेव्हीएन में 4 औद्योगिक क्षेत्र में अधोसंरचना के कार्य करवाये जा रहे हैं। इनमें विक्रम उद्योगपुरी जिला उज्जैन में 450 हेक्टेयर भूमि विकसित की जा रही है। इस पर करीब 325 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। करमदी औद्योगिक क्षेत्र जिला रतलाम में 20 हेक्टेयर भूमि पर विकास के 22 करोड़, औद्योगिक क्षेत्र सिरसौदा जिला देवास में 52 भूमि हेक्टेयर भूमि में 24 करोड़ के और जिला उज्जैन के ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र में 89 हेक्टेयर भूमि में उद्योग स्थापना से जुड़ी सुविधाओं के विकास पर 40 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रीज
मुरैना जिले के मुरैना विकास खण्ड में औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर में नई इंडस्ट्रीज आ रही हैं। करीब 25 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक इकाई मयूर यूनिफोस्टर कंपनी जल्दी ही रुपये 200 करोड़ का कारोबार प्रारंभ करेगी। इसके साथ ही पिपरसेवा के नजदीक शनिचरा रोड पर नये उद्योग की स्थापना का 71 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds