January 23, 2025

हाउसिंग बोर्ड घोटाले मे अब अफ़सर आए घेरे मे

कार्यपालन यंत्री समेत दो गिरफ्तार,तीन फरार

रतलाम , 1 अप्रेल ( ई खबर टुडे). हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी दस्तावेज तैयार मकान एवं प्लाट बेचने के मामले में फरार चल रहे दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार चल रहे एक अधिकारी सहित तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार धोखाधडी के मामले में फरार चल रहे आरोपी हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री (संपत्ति अधिकार) दिलीप कुमार (47) पिता मोहनलाल बाथम निवासी सांकेत नगर भोपाल हाल मुकाम हाऊसिंग बोर्ड मुयालय उज्जैन तथा सहायक प्रबंधक (संपत्ति प्रबंधक अतिरिक्त प्रभार) पवन (54) गोविंदराम दबाडे निवासी मुनी नगर उज्जैन हाल मुकाम हाऊसिंग बोर्ड मुयालय उज्जैन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया।
इस मामले में हाऊसिंग बोर्ड के लिपिक मनोहर शर्मा, मानचित्रकार सुहास चितले एवं वैतनभोगी नानालाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में जेल में है। इसके अलावा इस मामले में आरोपी दलाल रमेश शर्मा निवासी दीनदयाल नगर, अशोक दैया एवं नकली लालीबाई को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार हुए सभी आरोपी अभी जेल में है। संपत्ति प्रबंधक बी.डी. नागर, दलाल नरेन्द्र उर्फ पप्पू शर्मा एवं जितेन्द्र की तलाश की जा रही है।

You may have missed