September 22, 2024

सांसद चिंतामणि मालवीय की तिरंगा यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने ट्विटर अकाउंट पर दिया अभिनन्दन

उज्जैन,17 अगस्त(इ खबरटुडे)।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय जी के नेतृत्व में व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर आज़ादी की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीदों की क़ुरबानी की याद में 14 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन उज्जैन संसदीय क्षेत्र में किया गया था |

तिरंगा यात्रा ने सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में यात्रा मार्ग में आने वाले शहीदों के गांवों में रुक कर उनके परिजनों का सम्मान करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार लोगों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने का कार्य किया |

यात्रा के दौरान सांसद महोदय के साथ संसदीय क्षेत्र के लगभग 10 हजार से अधिक देशभक्त बाईक सवारों ने उत्साह के साथ भागीदारी की | उज्जैन की देशप्रेमी जनता ने भी जगह जगह मंच लगाकर तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व व ऐतिहासिक स्वागत किया| राष्ट्रवाद एवं देशभक्ति की भावना से सरोबर यात्रा में सम्मिलित युवाओं के साथ जनसेवक सांसद स्वयं भारत के तिरंगे को थामकर बाईक पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे | यहाँ उल्लेखनीय है की ग्राम कायथा में यात्रा में भाग ले रहे देशभक्तों ने सांसद के साथ बाजीराव भोजन भी ग्रहण किया था |

आज उज्जैन संसदीय क्षेत्र के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की सांसद जी द्वारा आयोजित सफल तिरंगा यात्रा की सराहना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट Narendra Modi @narendramodi पर दी है , जिसमे विश्वभर के करोड़ों लोग जुड़े हैं | माननीय प्रधानमंत्री जी ने सांसद के फोटो के साथ ट्विट किया है की -“उज्जैन के सांसद चिंतामणि मालवीय ने अपने क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के दौरान अनेक लोगों को जोड़ा | खूब खूब अभिनन्दन |”

सांसद महोदय ने माननीय प्रधानमंत्री जी के अभिनन्दन पर संसदीय क्षेत्र की समस्त देशभक्त जनता की ओर से उनका ह्रदय से आभार व धन्यवाद् माना है |

You may have missed