December 24, 2024

ससुराल में प्रताड़ित बहनें बच्चों को छाती से बांध रेलवे ट्रैक पर लेटी, सबकी मौत

died_by_train_singroli

जयपुर,26 मई(इ खबरटुडे)। राजस्थान के दौसा जिले में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दो बहनों ने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना भ नहीं की थी। जानकारी के अनुसार दौसा जिले के महवा की दो बहनों ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों बहनों ने बच्चों को छाती से चिपकाया और उन्हें अपने शरीर से बांध लिया। फिर पटरियों पर लेट गईं।

दोनों बहनों की पहचान हेमा (30) और बबीता (24) के रूप में हुई है। हेमा का दो वर्ष का एक बेटा कान्हा था, जबकि बबीता की डेढ़ वर्ष और छह माह की दो बेटियां थीं। पुलिस के अनुसार, अजमेर-आगरा रेलवे ट्रैक पर अलवर फाटक से लगभग 200 मीटर दूर दोनों बहनों और बच्चों के शव मिले। दोनों बहनें करौली जिले में टोडाभीम के खेड़ी की रहने वाली थीं।

इनकी शादी पांच साल पहले धरमपुरा पिनान गांव (लक्ष्मणगढ़, अलवर) में दो सगे भाइयों से हुई थी। परिवार में आपसी मनमुटाव था। दोनों ससुराल की प्रताड़ना से भी तंग थीं। इसी के चलते दोनों अपने तीनों बच्चों के साथ ट्रैक पर लेट गईं। दोनों बुधवार रात से घर से गायब थीं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds