मोटा अनाज मक्का, ज्वार का उपार्जन कार्य करेगी संस्थाऐं
रतलाम 29 अगस्त(इ खबरटुडे)।रतलाम जिले में मोटा अनाज(मक्का/ज्वार) उपार्जन कार्य दिनांक 25 अक्टोबर 2016 से जनवरी 2017 तक चार खरीदी केन्द्रो पर संस्थाओं द्वारा किया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि यह चार संस्था रतलाम- सेवा सहकारी संस्था मर्यादित धराड़, जावरा- दीनदयाल विपणन सहकारी संस्था मर्यादित जावरा, सैलाना – विपणन सहकारी संस्थान मर्यादित सैलाना एवं आलोट – विपणन सहकारी संस्था मर्यादित आलोट रहेगी।
मोटा अनाज विक्रय करने के इच्छुक किसान अपना पंजीयन दिनांक 9 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक संबंधित उपार्जन समिति में करा सकते है। जिन किसानों द्वारा गत वर्ष पंजीयन कराया था, उन्हे इस वर्ष भी पुनः पंजीयन कराना अनिवार्य है।
किसान नवीन पंजीयन उपार्जन केन्द्र के साथ-साथ अन्य स्थानों जैसे ग्राम पंचायत एवं एमपी ऑनलाईन के कियोस्क पर भी करा सकेगे। उपार्जन केन्द्र पर किसान का पंजीयन निःशुल्क किया जावेगा। पंजीयन के लिये किसान को आधार नम्बर, समग्र परिवार आई.डी., जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक में खोल गये बैंक खाते की जानकारी तथा ऋण पुस्तिका की छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर देना अनिवार्य होगा।
बड़ोदिया-सुराना रोड़ पर लगे नीम के 290 पौधें
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा रतलाम जिले में चलाये जा रहे प्राणवायु अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोदिया द्वारा 549 छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ोदिया के सरपंच श्रीमती भुराकुंवर पति मानसिंह पडि़यार ने बताया कि कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बड़ोदिया में बड़ोदिया से सुराना मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर नीम के 290 पौधे रोपित किये गये एवं स्कूल परिसरों में फलदार पौधे जैसे जामफल, सीताफल एवं आम आदि के पौधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्कूली विद्यार्थियों की उपस्थिति में रोपित किये गये। उन्होने बताया कि इन पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के लिये पौधों के आस-पास कांटेदार कटीली झाडि़या लगाई गई एवं पौध रक्षकों की नियुक्ति भी की गई जो पौधों की देखभाल करेगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव कृष्णचंद्र जोशी ने बताया कि हमारे द्वारा सड़क के किनारों पर छायादार नीम के पौधों को रोपित किया गया हैं जो आने वाले समय में ग्राम में आने वालो ग्रामीणों के साथ – साथ राहगीरों को भी छाया प्रदान करेगें और ग्रीष्म ऋतु में अपनी छाया एवं ठण्डी हवा से भी राहत पहुॅचायेगा। पौधों का रोपण प्रेक्षक श्रीमती सुनिता पुरन्दरे की उपस्थिति में किया गया।