April 30, 2024

ममता का हिंदू कार्ड? बीजेपी ने कहा, तुष्टीकरण में जुटीं मुख्‍यमंत्री

कोलकता,09 जनवरी(इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल के बोलपुर शहर में टीएमसी के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सोमवार को पार्टी ने वहां पहला ब्राह्मण सम्मेलन किया. ये कार्यक्रम वीरभूम तृणमूल कांग्रेस का है. बीजेपी का आरोप है कि मुस्लिम तुष्टीकरण के बाद ममता बनर्जी अब हिंदुओं को लुभाने में लगी हैं. तृणमूल कांग्रेस ने सफाई दी है कि बीजेपी ने हिंदू धर्म के नाम पर जो भ्रम फैलाए हैं, उनको यहां दूर करने की कोशिश की जाएगी. इसके पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सागर द्वीप में मकर संक्रांति की तैयारियों का जायज़ा लेने जा चुकी हैं.
भाजपा के मुताबिक, यह आयोजन इसलिए किया गया है ताकि हिंदू मतदाता भगवा दल के खेमे में ना चले जाएं. दिनभर चले सम्मेलन का आयोजन पार्टी के वीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल ने किया.मोंडल के मुताबिक इस सम्मेलन का उद्देश्य भाजपा द्वारा हिंदू धर्म की जो गलत व्याख्या की गई है, उसे उजागर करना है और हिंदू धर्म के सही अर्थ पर चर्चा करना है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds