January 22, 2025

मध्यप्रदेश की ई-उपार्जन नीति का अध्ययन करने आया राजस्थान का छः सदस्यीय दल

भोपाल19 जुलाई (इ खबरटुडे)। राजस्थान का छः सदस्यीय दल इन दिनों मध्यप्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिए सफलता से संचालित की ई-उपार्जन नीति का अध्ययन करने भोपाल आया हुआ है। अध्ययन दल का नेतृत्व राजस्थान के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एस.के. सोलंकी कर रहे हैं। दल में पाँच अन्य सदस्य भी शामिल हैं।

राजस्थान के अध्ययन दल ने आज राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक चंद्रहास दुबे और राज्य वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला से मुलाकात की। अध्ययन दल ने दोनों अधिकारियों से मध्यप्रदेश में बेहद सफल रही ई-उपार्जन नीति के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि किस प्रकार बिना किसी व्यवधान के गेहूँ की रिकार्ड खरीदी की गई। अध्ययन दल के सदस्य 19 जुलाई को दोपहर एक बजे प्रशासन अकादमी में खाद्य नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पारस जैन से भी मुलाकात करेंगे। अध्ययन दल गुरुवार को अन्य अधिकारियों से भी मिलेगा। राजस्थान का यह दल 20 जुलाई को चंडीगढ़ जायेगा।

You may have missed