February 6, 2025

धार व अमरकंटक में नगर परिषद चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की

cpm on bjp

धार\अमरकंटक 07 जनवरी(इ खबरटुडे)। धार जिले की मांडू नगर परिषद चुनाव में भाजपा की मालती गावर ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस की लक्ष्मीबाई भाभर को 400 से अधिक मतों से हराया। 15 वार्ड में से 11 पर भाजपा उम्मीदवार और 3 पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।भाजपा के 11 पार्षद ,कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय
अमरकंटक नगर परिषद अनूपपुर जिले की नगर परिषद अमरकंटक नगर परिषद में भाजपा की प्रभा पनारिया ने कांग्रेस की अंकेश्वरी सिंह को हराकर अध्यक्ष पद जीत लिया। भाजपा ने 11 पार्षद प्रत्याशी विजय हुए जबकि कांग्रेस के तीन और वार्ड 11 से एक निर्दलीय प्रत्याशी हनुमान दास ने जीत दर्ज की। यहां 78 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जबकि 15 वार्डों के पार्षद के लिए 46 उम्मीदवार।

You may have missed