December 25, 2024

दो दिवसीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन भोपाल में एक अक्टूबर से

cm meting

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तैयारियों की समीक्षा की
सम्मेलन में स्टार्टअप नीति और एम.एस.एम.ई. विजन का विमोचन होगा

भोपाल,30सितम्बर(इ खबरटुडे)।सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन भोपाल में एक और दो अक्टूबर को आयोजित होगा। सम्मेलन में करीब दो हजार उद्यमी प्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया गया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन में स्टार्टअप नीति और एम.एस.एम.ई. विजन का विमोचन किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ इस सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।

 

कार्यक्रम में केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र मुख्य अतिथि तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री हरीभाई पारधीभाई चौधरी विशेष अतिथि रहेंगे। सम्मेलन में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। सम्मेलन के दौरान चार विषयों इंक्यूबेशन एवं स्टार्ट अपर, वेंडर विकास, कौशल विकास और एमएसएमई विजन पर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन स्थल पर मध्यप्रदेश में स्थापित एमएसएमई के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उदघाटन सत्र के दौरान अचारपुरा टेक्नालॉजी सेंटर (टूल रूम) का शिलान्यास भी किया जायेगा।

सम्मेलन के उदघाटन सत्र में सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2013-14 के लिये मे.बद्री नारायण रबर्स प्रा.लि.मालनपुर भिण्ड (प्रथम), मे. फोर्जर एण्ड फेब्रिकेटर्स उज्जैन (द्वितीय), मे. इंदर इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज गोविंदपुरा भोपाल (तृतीय), वर्ष 2014-15 के लिये मे. न्यू लाईफ लेबोरेटरीज प्रा.लि. मंडीदीप (प्रथम), मे.अनामय गंगा पैकिंग ड्रिंकिंग वाटर दतिया (द्वितीय), मे. फोर्टकैप्स हेल्थ केयर लिमिटेड भोपाल (तृतीय) तथा वर्ष 2015-16 के लिये मे.अथर्व पैकेजिंग इंदौर (प्रथम), मे. कम्फर्ट सिस्टम भोपाल (द्वितीय), मे. पी.सी. कोसमा सोप लि. मालनपुर भिण्ड (तृतीय) को दिये जायेंगे।

बैठक में मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव वित्त ए.पी.श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग बी.एल.कांताराव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के.मिश्रा, ट्राइफेक के प्रबंध संचालक डी.पी. आहूजा उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds