September 29, 2024

Smallest Day: वर्ष का सबसे छोटा दिन: दिन 10 घंटे 41 मिनिट का रात होगी 13 घंटे 19 मिनिट की

उज्जैन,20 दिसम्बर(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। वर्ष का सबसे छोटा दिन Smallest Day सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण 21 दिसम्बर सोमवार को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत् होगा। सबसे छोटा दिन तथा सबसे बड़ी रात होगी। 21 दिसम्बर को उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 4 मिनट तथा सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनट पर होगा तथा 22 दिसम्बर को उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 5 मिनट तथा सूर्यास्त 5 बजकर 46 मिनट पर होगा।

शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डा.राजेन्द्र प्रकाश गुप्त के अनुसार इस दिन सूर्य की क्रांति 23° 26′ 11″ दक्षिण होगी तथा सायन गणना के अनुसार सूर्य धनु राशि में 29° 50′ 59″ पर होंगे। दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को भी सूर्य मकर रेखा पर ही लम्बवत् होंगे क्योंकि इस दिन सूर्य की क्रांति 23 26’09” दक्षिण है। परन्तु 22 दिसम्बर को सायन गणना के अनुसार सूर्य मकर राशि में 00° 52° 05″ पर होंगे।

इस कारण इस घटना को इस वर्ष दो दिन देखा जा सकेगा। जिससे उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन तथा सबसे बड़ी रात होगी। 21 दिसम्बर को उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 4 मिनट तथा सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनट पर होगा तथा 22 दिसम्बर को उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 5 मिनट तथा सूर्यास्त 5 बजकर 46 मिनट पर होगा। इस प्रकार 21 एवं 22 दिसम्बर दोनों दिन, दिन की अवधि 10 घन्टे 41 मिनट तथा रात की अवधि 13 घन्टे 19 मिनट की होगी।

22 दिसम्बर से सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तथा सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना प्रारम्भ हो जाती है। जिसे उत्तरायन का प्रारम्भ करते है। सूर्य की उत्तर की ओर गति होने के कारण अब उत्तरी गोलार्द्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे तथा रात छोटी होने लगेगी। 21 मार्च को सूर्य विषुवत रेखा पर होगा। इस दिन, दिन-रात बराबर होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds