October 6, 2024

कोरोना वायरस महामारी के लिए जनजागरण के हेतु आगे आया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

रतलाम,20 मार्च (इ खबरटुडे)।समाज और देश पर विपत्ति एवं आपदाओं की परिस्थिति में हमेशा संघ के स्वयंसेवक जनजागरण एवं सेवाकार्य के लिये सदैव तत्पर रहते है । आज शुक्रवार प्रातः संघ के स्वयंसेवको ने कला व विज्ञान महाविद्यालय रतलाम मैदान में एकत्रीकरण के बाद नगर के विभिन्न क्षैत्रों रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड, न्यायालय परिसर, मंदिर प्रांगण ईत्यादी जगहो मे विश्वव्यापी कोरोना वाईरस के संक्रमण को देखते हुए जनजागरण का अभियान चलाया ।

लोगो को इस वायरस के सन्क्रमण को नियंत्रण मे कैसे रखा जाये, किस प्रकार की स्वच्छता सावधानी रखी जानी चाहीये, बाजार में सेनिटाईजर उपलब्ध नही होने पर, अन्य वैकल्पिक साधनों का कैसे प्रयोग किया जा सकता है, जैसे विषयों पर डाँक्टरों की उपस्थिति मे लोगों को समझाईश दी गयी एवं लोगो को किस प्रकार अफवाहों से से बचकर सावधानी रखना चाहिये ।

२२ मार्च रविवार को प्रातः 7 बजे से रात्री 9 बजे घर से बाहर न निकलने का संकल्प कर लोगों से जनता कर्फ्यु को सफल बनाने का आग्रह किया गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds