mainरतलाम

एम.पी वर्किग जर्नलिस्ट युनियन जिला सम्मेलन आयोजन

रतलाम28 मई (इ खबरटुडे)। एम पी वर्किग जर्नलिस्ट युनियन द्रारा जिला सम्मेलन आयोजि किया जा रहा है।सम्मलेन मे विशेष अतिथी प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा एवं शहर विधायक चैतन्य काष्यप,पूुलिस अधीक्षक डाॅ प्रशात चोबे ,इ खबर टूडे के संपादक तुषार कोठारी शिरकत करेगे।

सम्मेलन का आयोजन बरबड रोड स्थित बालाजी सेट्रल मे सुबह 10बजे से आरम्भ होगा।संस्था पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।

Back to top button