January 23, 2025

इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या

Gun-fire

इदौर,02 सितंबर(इ खबरटुडे)।शिवसेना के मध्य प्रदेश प्रमुख रहे रमेश साहू की इंदौर के करीब उमरी खेड़ा में देर रात हत्या हो गई। जानकारी के मुताबिक साहू उमरी खेड़ा में साईं राम ढाबा संचालित करते थे।

हत्या की वजह तो अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन पुरानी रंजिश या लूट की नियत आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू हो गई है।

You may have missed