January 23, 2025

अस्थि विसर्जन करने जा रहे परिवार के साथ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ,एक महिला की मौत, 20 से ज्यादा घायल

tractorplta

रतलाम,30अप्रैल (इ खबर टुडे)। रावटी के पास कुंडियापाड़ा गांव में मंगलवार दोपहर एक ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए है। इनमें से 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रतलाम में भर्ती किया गया है। सभी लोग राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कदवाली गांव के निवासी है।

ये लोग एक परिजन की अस्थियां माही नदी में विसर्जित करने जा रहे थे। कुंडियापाड़ा घाट पर ड्राइवर ने तेज रफ्तार ट्रेक्टर को न्यूट्रल कर दिया था, इससे वह असंतुलित हो गया और पलटी खा गया। हादसे में महिला सजनबाई चारेल की मौके पर ही मौत हो गई। 20 से ज्यादा घायलों को रावटी अस्पताल लाया गया जहां से 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

सभी लोग आदिवासी परिवार से है। ये लोग बीमारी के कारण मौत का शिकार हुए धुलिया चारेल की अस्थियां विसर्जित करने माही नदी जा रहे थे। हादसे में मौत का शिकार हुई सजनबाई धुलिया चारेल के बड़े भाई की पत्नी है।

You may have missed