February 3, 2025

बस से व्यापारी का 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी

thief_aastha
सीहोर,27 जून(इ खबरटुडे)।जिले के आष्टा में एक यात्री बस से व्यापारी का बैग चोरी हो गया। बैग में चार लाख रुपए नकदी रखी थी। पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक सागर में रहने वाला एक व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल काम से इंदौर जा रहा था। यात्री बस से व्यापारी इंदौर जा रहा था और उनके पास बैग में चार लाख रुपए नकदी थी। आष्टा में चोरों ने उनका बैग बस में चुरा लिया। संदेह जताया जा रहा है कि चोर बस में सवार हुए थे और बैग चोरी करने के बाद एक आल्टो में भाग गए।

 

 

You may have missed