December 26, 2024

हार के बाद इस्तीफे के सवाल पर बोले मनोज तिवारी- पार्टी करेगी समीक्षा

manoj tiwari

नई दिल्ली,11फरवरी (इ खबर टुडे)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. पार्टी की हार पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी.

मनोज तिवारी ने कहा, ‘दिल्ली की जनता का आदेश सिर माथे पर. मैं केजरीवाल को उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई देता हूं. हमारे कार्यकर्ताओं ने कठिन परिश्रम किया. हार से कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होना चाहिए.’

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैं कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए साधुवाद देता हूं, दिल्ली की जनता के जनादेश को सिर माथे रखते हुए मैं केजरीवाल जी को बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि वो दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.’

हार के चलते हम निराश हैं लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने काफी अपेक्षाएं की थीं पर हम इसमें हम खरे नहीं उतरे. जिसकी हम समीक्षा करेंगे. दिल्ली में चुनाव की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है और हम सात सीटों पर जीत रहे हैं.

हार के चलते हम निराश हैं लेकिन 2015 की अपेक्षा वोट प्रतिशत बढ़ा है. 2015 में रहा 32 वोट प्रतिशत इस बार बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds