हमको तुमसे बहुत उम्मीदें हैं बिटिया!
डॉ. श्रीमती यार्दे व पार्षद प्रत्याशियों द्वारा जनसम्पर्क
रतलाम 20 नवम्बर(इ खबरटुडे)। ‘‘बिटिया हमको तुमसे बहुत उम्मीदें हैं, जैसे देश में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान एक से बड़कर एक बढि़यां विकास कर रहे हैं, उसी तरह तुम भी रतलाम को चमन बनाना। हमारा विधायक और हमारा महापौर रतलाम की तस्वीर जरूर बदलेगा।’’
यह दिली दुआंए सायर चबुतरा क्षेत्र में रहने वाली 85 वर्षीय श्रीमती ताहेरा मोहम्मद यासीन ने गुरूवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ. श्रीमती सुनीता यार्दे को यहां जनसम्पर्क में दी। डॉ. यार्दे ने वार्ड क्र. 41 संत रविदास चौक से पार्षद प्रत्याशी मीना बालमुकुन्द चावड़ा, 42 भरावा कुई से श्रीमती माला अशोक शर्मा तथा 24 फरीदा बानो खोखर के वार्ड में उनके साथ जनसम्पर्क किया। इस दौरान सभी वार्डों में दोनों ही प्रत्याशियों को मतदाताओं ने अपने घर-द्वार पर विजय तिलक लगाते हुए आशीर्वाद दिया। शहर के प्रमुख व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्र में जब भाजपा प्रत्याशी जनसम्पर्क के लिए निकले तो ऐतिहासिक स्वागत के साथ अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला।
जनसम्पर्क के दौरान राज्य वित आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, सुरजमल जैन मण्डल अध्यक्ष विश्वमोहन लोढा, श्रेणिक जैन, संतोष पोरवाल, अशोक शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, अशोक जैन लाला, निर्मल कटारिया, प्रेम उपाध्याय, डॉ. राजेश शर्मा, राजेश कटारिया, युवा मोर्चा पदाधिकारी विकास कोठारी, बाबूलाल राठी, युनूस भाई ताजस्टोन, अब्दुल हमीद खोकर, जौहर हुसैन सैफी, भाजपा नेत्री श्रीमती आशा मौर्य, अनिता कटारिया, श्रीमती आशा उपाध्याय, श्रीमती रत्ना पाल, श्रीमती मधु पोरवाल, श्रीमती चंदा बहन, पार्षद श्रीमती सुशीला कैलाश गुर्जर, दिलीप गांधी, बालमुकुन्द चावड़ा, दीपक जोशी, पूर्व पार्षद सरोज चत्तर, विजय सोनी (कसेरा), गोपाल सोलंकी, सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, राजू हाकी, जनक नागल, सत्यनारायण पोरवाल, मुन्नाभाई प्रजापति सहित बड़ी संख्या में मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शुक्रवार का जनसम्पर्क कार्यक्रम – महापौर प्रत्याशी डॉ. यार्दे शुक्रवार 21 नवम्बर प्रातः 10 बजे से वार्ड क्र. 16, 21, 44 व 45 में जनसम्पर्क की शुरूआत सुभाष नगर चौराहे से करेंगी। वे खन्नीवाल गली, राजेन्द्र नगर, गौशाला चौराहा, भाम्भीमोहल्ला, पटेल कॉलोनी, खान बावड़ी, सुतारों का वास, लक्कड़ पीठा, सिलावट वास, कांगसी मोहल्ला, गवली मोहल्ला होते हुए बाजना बस स्टैण्ड पर समापन होगा। यहां उनके साथ वार्ड प्रत्याशी 16 कल्पना छाजेड़, 21 सुशील सिलावट, 44 जाकीर रावटीवाला तथा 45 में ललिता पंवार जनसम्पर्क करेंगी। जबकि शुक्रवार दोपहर वे वार्ड क्र. 18 सीमा अग्रवाल, 19 अशोक पोरवाल, 20 संदीप यादव, 22 श्रीमती कैलाशीबाई मीणा के साथ उनके वार्ड में जनसम्पर्क करेंगी। जिसकी शुरूआत दोपहर 3 बजे संत नगर से होकर कल्याणनगर, मोतीनगर, अमृतसागर कॉलोनी, दीनदयाल नगर, टाटा नगर, सैनिक कॉलोनी, धीरज शाह नगर, गौपाल गौशाला कॉलोनी से बगीचे में समापन होगा।