January 24, 2025

सड़क दुर्घटना में इप्का श्रमिक की दर्दनाक मौत, साथी कर्मचारी घायल

accident_indor

रतलाम,06 नवंबर (इ खबरटुडे)। महू-नीमच फोरलेन पर सेजावता में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार इस शख्स को ट्रक ने रौंद दिया। जिस शख्स की मौत हुई है वह इप्का फैक्ट्री में श्रमिक था और अपने ही एक सहकर्मी के साथ ड्यूटी जा रहा था।

घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है। मृतक का नाम रमेश पिता बजेराम मालवीय उम्र 44 वर्ष निवासी सेजावता है। रमेश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठे महादेव पिता भंवरगिरी गोस्वामी उम्र 52 साल निवासी सेजावता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सेजावता में फोरलेन की एक साइड पर पुलिया का काम चल रहा है, इस कारण सड़क के दूसरे हिस्से से ही दोनों तरफ का ट्रेफिक चलाया जा रहा है।

दोनों ही सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकले थे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। सेजावता में ही कुछ दिन पहले भी इसी तरह की सड़क दुर्घटना हो चुकी है, इस दुर्घटना में भी मौत का शिकार हुआ व्यक्ति इप्का फैक्ट्री का श्रमिक था।

You may have missed