स्वर्गीय विधायक श्री अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम रत्न सम्मान समारोह 5 अगस्त सोमवार को आयोजित,प्रो. हाशमी समेत सात हस्तिया होगी सम्मानित
रतलाम,101 अगस्त(इ खबरटुडे)। स्वर्गीय विधायक श्री अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम रत्न सम्मान समिति समारोह का आयोजन स्व0 श्री आरिफ की जन्मतिथि के दिन 5 अगस्त 2019 सोमवार को पावर हाउस रोड स्थित लाय॓स क्लब हाल में दोपहर 3.30 पर रखा गया है। ये जानकारी समिति अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ एवं सचिव तुषार कोठारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चैतन्य कश्यप होंगे और अध्यक्षता महापौर डॉक्टर श्रीमती सुनिता यार्दे करेंगी। विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा विशेष अतिथि होंगे।
समारोह में पूर्व में घोषित रतलाम रत्न सम्मान नगर की 7 हस्तियों को प्रदान किया जाएगा। मरणोपरांत सम्मान प्रसिद्ध शिक्षाविद भंवरलाल भाटी को दिया जाएगा। नगर के प्रसिद्ध कर सलाहकार एवं ऊर्दू के प्रसिद्ध शायर नजमुद्दीन आरिफ को आरिफ परिवार की वयोवृद्ध हस्ती के रूप रतलाम रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। साहित्य व सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रोफेसर अजहर हाश्मी, सामाजिक क्षेत्र में गोविन्द काकानी, शिक्षाविद डॉक्टर रेखा शास्त्री, खेल के क्षेत्र अश्विनी शर्मा और पत्रकारिता के क्षेत्र में आरिफ कुरैशी को रतलाम रत्न से विभूषित किया जाएगी।
पंडित मुस्तफा आरिफ और तुषार कोठारी ने नगर वासियों से अपील की है नगर की प्रमुख हस्तियों को स्मरण करने व सम्मानित करने के इस पवित्र अनुष्ठान में उपस्थित होकर आयोजको का उत्साह वर्धन करें ।