November 18, 2024

स्वरोजगार अपनाकार आरती ने दूसरों को दिया रोजगार

सिवनी ,07दिसम्बर(इ खबरटुडे)। सिवनी जिले की श्रीमती आरती उईके आज अगरबत्ती निर्माण यूनिट की मालिक हैं। अपनी यूनिट में जरूरतमंदों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रही हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से ही श्रीमती आरती के लिये संभव हो सका है।

श्रीमती आरती उईके ग्राम लकवाह पोस्ट पौनार, विकासखण्ड छपारा जिला सिवनी की निवासी हैं। पति शिक्षित बेरोजगार होने के कारण परिवार का जीवन आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। अखबारों में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पढ़ा तथा योजना का लाभ लेने के लिये आदिवासी वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में सम्पर्क किया। निगम से नि:शुल्क सहयोग मिला तथा आई.डी.बी.आई. बैंक से अगरबत्ती निर्माण इकाई के लिए एक लाख 50 हजार रूपये का ऋण मिला। शासन की ओर से 45 हजार रूपये अनुदान का फायदा भी मिला।

श्रीमती आरती उईके एवं उनके पति शिवनंदन उईके ने आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कर सिवनी में किराए के मकान में पूर्ण लगन एवं परिश्रम से कारखाने का संचालन प्रारंभ किया। अगरबत्ती निर्माण के लिये आवश्यक कच्चा माल शहर से लाकर बनाई गई अगरबत्तियां शहर में आसानी से बिकने से कारखाने का संचालन सुगम होता चला गया।

आरती ने लगन एवं अथक परिश्रम से मात्र 10 माह में ही इतना लाभ कमाया कि एक नई मशीन भी खरीद ली है। इससे यूनिट में पहले से अधिक उत्पादन होने लगा है। इस व्यवसाय से सभी खर्चों को निकालने के बाद आरती को 500-600 रूपये प्रतिदिन का फायदा मिल रहा है। अब शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बेरोजगारों के लिये वरदान मानने लगी हैं आरती।

You may have missed