December 24, 2024

स्वच्छ रतलाम के लिये विद्यार्थी प्रस्तुत करेगे प्रोजेक्ट रिपोर्ट

clean

विद्यार्थियों के साथ शालाएंे भी होगी पुरूस्कृत

रतलाम 08 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने क्लीन अप रतलाम अंतर्गत शहर को स्वच्छ बनाने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका को सुनिष्चित करने के लिये विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को दिये जाने वाले प्रोजेक्ट में घर, पड़ोस और शाला मंे स्वच्छता पर आधारित प्रोजेक्ट को सम्मिलित करने हेतु संकुल प्राचार्यो एवं समस्त प्राचार्यों को निर्देषित किया गया है। उक्त प्रोजेक्ट कुल 150 अंकों का रहेगा। प्रोजेक्ट विद्यार्थियों को दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह अथवा चतुर्थ सप्ताह में 09 दिसम्बर से 24 दिसम्बर के मध्य स्कूल द्वारा दिया जाकर पूरा करवाना होगा।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की समयावधि आठ से दस दिन की रहेगी। विद्यार्थियों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर विद्यालयों द्वारा सत्यापन किया जायेगा। प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रत्येक वर्ग में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। इसी प्रकार समस्त स्तरों पर स्वच्छ शालाओं को भी पुरूस्कृत किया जायेगा।
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने बताया हैं कि स्वच्छता के मार्ग में कचरा एवं अन्य प्रकार की गंदगी सबसे बड़ी समस्या हैं जिससे न केवल पर्यावरण को क्षति पहुॅचती हैं बल्कि नागरिकों पर भी विपरित प्रभाव पड़ता है। हमारे इर्द-गिर्द सड़कों पर, सार्वजनिक स्थानों पर, फैला कचरा और गंदगी का विपरित प्रभाव मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है। साफ-सुथरी सड़के, बगीचे, सार्वजनिक स्थान, मनो मस्तिष्क पर बेहतर प्रभाव छोड़कर सकारात्मकता में वृद्धि करते हैं। इन्ही उद्देष्यों के मद्देनजर रतलाम शहर को पूर्णतः शौच से मुक्त किये जाने के साथ ही स्वच्छ सुंदर और गंदगी रहित बनाने के लिये चलाये जा रहे क्लीन अप रतलाम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता को इस महती कार्य में जोड़ने के लिये स्कूली स्तर पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किये जाने संबंधी टास्क दिया जा रहा है।

प्रोजेक्ट में तीन बिन्दु रहेगें – ‘‘मेरे घर में स्वच्छता’’ जिसके 55 अंक होगे, ‘‘मेरे पड़ोस में स्वच्छता’’ जिसके 30 अंक होगे और ‘‘मेरे शाला में स्वच्छता’’ जिसके 65 अंक होगे। इस प्रकार सम्पूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट 150 अंकों की रहेगी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के सभी बच्चों द्वारा तैयार की जायेगी। सर्वप्रथम अपनी रिपोर्ट में विद्यार्थियों एवं पालकों के द्वारा ही निर्धारित अंकों अनुसार अंक दिये जायेगे। इसके पष्चात विद्यालयों के द्वारा रेण्डमली सत्यापन किया जाकर अंक प्रदाय किये जायेगे। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाकर प्रषस्ति पत्र दिये जायेगे।
समस्त प्राचार्यो को निरंतर विद्यार्थियों से फीडबेक लेते रहने और उन्हें पूर्ण अंक प्राप्त करने में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के निर्देष दिये गये है। जो कठिनाईयाॅ नगर निगम से संबंधित हैं उन्हें दूर किये जाने हेतु क्लीन अप रतलमा के दूरभाष क्रमंाक 07412-270564 पर सूचित करने के निर्देष दिये गये है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds