December 27, 2024

सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें- कलेक्टर डा.गोयल

dmcmmeeting

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिम्मेदारियां सौंपी गई

रतलाम 15सितम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने 18 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रतलाम में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए उनका निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रति सोमवार आयोजित होने वाली ट्रिपल एस मीटिंग के बाद प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में की जाने वाली व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए जाने हेतु जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर ली गई है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर को संपूर्ण कार्यक्रम की प्लानिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट डयूटी आदेश जारी करने,मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी करने,हितग्राहियों का चयन व कार्यक्रम स्थल पर उनका प्रबंधन इत्यादि का दायित्व सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग निर्मल कुमार श्रीवास्तव को हवाईपट्टी पर प्लेन लेण्ंडिग संबंधी इंतजाम करने,एसडीएम रतलाम  सुनील कुमार झा को सभास्थल पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी के परिचय पत्र जारी करने, आमंत्रण पत्र मुद्रित कर वितरित कराए जाने का दायित्व सौंपा गया है। आयुक्त नगर निगम को कार्यक्रम स्थल एवं हवाई पट्टी पर साफ-सफाई,बैठक,पेयजल,माईक एवं फायर बिग्रेड की व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व सौंपे गए। धर्मेन्द पाटीदार अधीक्षक यंत्री विद्युत मंडल को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति का दायित्व सौंपा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पुष्पेन्द्र शर्मा को चिकित्सा वाहन की व्यवस्था करने और सिविल सर्जन डा.आनंद चंदेलकर को जिला चिकित्सालय में ही आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी  जे.के.शर्मा को प्रभारी मंत्री की लाईजनिंग का दायित्व सौंपा गया है। 18 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 270400 कन्ट्रोल रूम के दूरभाष के रूप में कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री रश्मि गवली को बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा.जी.के.पाठक की निगरानी में मंच की सुरक्षा,ट्रांफिक व्यवस्था,वीआईपी रूट एवं हवाई पट्टी की जांच रहेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे  के जिम्मे कार्यक्रम स्थल का नक्शा तैयार करना,बैरिकेटिंग,सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि रहेगी। रक्षित निरीक्षक आनंद घूंघरवाल कारकेट की तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। रास्ते में रूकने वाले स्थानों की सुरक्षा एवं ट्राफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य उप पुलिस अधीक्षक यातायात  जे.के.दीक्षित देखेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds