January 24, 2025

सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमल नाथ की काफिले की गाड़ी आपस में टकराईं

kamal or shivraj

भोपाल,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमल नाथ के काफिले की गाड़‍ियां सोमवार सुबह वीआईपी रोड पर आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह औचक निरीक्षण पर निकले थे, इसी दौरान दिल्ली से भोपाल लौटे पूर्व सीएम कमल नाथ का काफिला भी यहीं से निकला और इस दौरान गाड़‍ियां टकरा गईं।

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस को पूर्व सीएम कमल नाथ के निकलने की जानकारी थी, इस दौरान औचक निरीक्षण पर निकले सीएम शिवराज के काफिले के वहां पहुंचने की जानकारी उन्हें नहीं दी और यह घटना हो गई। इसमें कुछ गाड़‍ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।

उधर इस मामले में सीएम सचिवालय का कहना है कि पूर्व सीएम कमल नाथ का काफिला मीडिया की गाड़ी से टकराया है न कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले से। सीएम के काफिले की कोई भी कार क्षतिग्रस्त नहीं हुई है।

You may have missed