mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

सीएम जनआशीर्वाद यात्रा मार्ग पर तैयारियां जारी,कलेक्टर तथा नवीन एसपी ने किया निरीक्षण

रतलाम ,09 जुलाई(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जिले में आगामी जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियां जारी हैं। निर्धारित रूट पर विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। इनके निरीक्षण के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा नवागत पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने ग्राम सुजलाना से लेकर करमदी तक ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर डा. कैलाश बुन्देला, एएसपी डा. राजेश सहाय तथा जिला पंचायत, सहकारिता, राजस्व, विद्युत वितरण कम्पनी आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यात्रा मार्ग की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सडकों की दुरुस्ती, पेडों की छंटाई, शासकीय भवनों की रंगाई-पुताई, पुल-पुलियाओं की मरम्मत के सम्बन्ध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की आमसभा हेतु मंच निर्माण, पार्किंग, सुरक्षा के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

Back to top button