सास-बहु पति सम्मेलन सम्पन्न
रतलाम,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। स्थानीय जवाहर नगर स्थित मांगलिक परिसर में रतलाम शहर क्र 01 के अन्तर्गत सास, बहु पति सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में गर्भवती माताओं को आयरन फोलिक एसीड की 100 गोलिया व 2 टिटनेस के टीके व डिलेवरी के पश्चात् रखने वाली सावधानियों व एक्सरसाईज करने के बारे में अपने रिश्तेदारो को भी बतावे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सुनीता यार्दें ने कहा कि कैल्शियम और आयरन गर्भवती महिला के लिए हीरे मोती है।
साथ ही सुश्री अंकिता पण्डया मै. सहायक संचालक द्वारा भी सास बहु पति सम्मेलन हमारे यहां का एक नवाचार है ताकि सास व पति भी बहु का ध्यान अच्छे से रख सके व गर्भवती महिला स्वस्थ शिशु को जन्म दे सके। कार्यवृत में मंगल लोड द्वारा भी सभी को समझाईष दी गयी। श्रीमती मोनिका सोनी द्वारा गर्भावस्था में देखरेख व विशेष देखभाल के बारे में बताया गया।
परियोजना अधिकारी बी.एल. मालवीय द्वारा सास व पतियों द्वारा गर्भवती महिला की विषेष देखभाल संबंधी समझाईष दी गई। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्री सुश्री हेमलता गेहलोत, उषा लिंबोदिया व बीपीए बीना वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही। संचालन श्रीमती प्रेरणा तोगड़े, पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।