“सर्वे भवंतु सुखिन:” और “वसुधैव कुटुम्बकम्” भी भावना को प्रदेश में साकार किया गया है।
जनसंपर्क विभाग ने प्रदेश के विकास और सिंहस्थ पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई
उज्जैन 01 नवम्बर(इ खबरटुडे)। स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पति भवन परिसर में कृषि विभाग, जनसंपर्क विभाग, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर केन्द्रीत प्रदर्शनियां लगाईं। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश के विकास और सिंहस्थ 2016 को केन्द्र में रखकर प्रदर्शनी लगाई गई, जो कि आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री पारस चंद्र जैन और अन्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यशाला में कई शहर वासियों ने सहभागिता की
मध्यप्रदेश राज्य राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा सिंहस्थ 2016 में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होम स्टे व बैड एण्ड ब्रैक फास्ट योजना उज्जैन में प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत रविवार को क्षिप्रा रेसीडेंसी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शहर के 30 परिवारों ने सहभागिता की, जिनके द्वारा पूर्व में योजना में पंजीयन करवाया था।
उल्लेखनीय है कि, पर्यटन विभाग द्वारा बैड एण्ड ब्रेकफास्ट योजना के तहत कार्यशाला में प्रात: 10 बजे उद्घाटन सत्र प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं पंजीकरण प्रक्रिया एवं पयर्टन विभाग द्वारा प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गर्वमेंट के रिजनल डायरेक्टर मनोज जोशी ने प्रस्तुतिकरण किया। यात्रा एवं पर्यटन उद्योग के संबंध में ग्राहक सेवा के सिद्धांत, गृह निवास का महत्व, गृह निवास एवं बजट होटल, किराया तय करना, कानूनी प्रावधान एवं एक्सचेंज की विधि के बारे में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गर्वमेंट के डिप्टी डायरेक्टर वासुदैव त्रिवेदी ने जानकारी दी।
भारतीय रीति-रिवाज और ज्ञान से परिचय कराना भी बैड एण्ड ब्रेकफास्ट योजना का मुख्य उद्देश्य
उन्होंने कहा कि योजना का मूल उद्देश्य आने वाले श्रद्धालुओं को घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराना तथा भारतीय रीति-रिवाज व ज्ञान का परिचय कराना भी है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को न सिर्फ रहने और खान-पान की व्यवस्था कराना है बल्कि यहां की बोली, भाषा, रहन-सहन और सात्विक भोज्य पदार्थों से रूबरू कराना भी है। उल्लेखनीय है कि, म.प्र राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बेड एण्ड ब्रेक फास्ट योजना उज्जैन में लागू की गई है। इसके अंतर्गत किसी भी नागरिक के पास यदि उनके रहने के अलावा तीन या उससे अधिक कमरे खाली हैं, तो वे बेड एण्ड ब्रेक फास्ट के तहत म.प्र. राज्य पर्यटन निगम से पंजीकृत कर सकते थे। इसके तहत उज्जैन शहर के कई नागरीकों द्वारा पंजीकरण कराया गया। उन्हें ही कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जायेगा।
बेड एण्ड ब्रेक फास्ट योजना के तहत जिनके द्वारा पंजीकरण कराया गया है। उनकी जानकारी जैसे नाम, पता, दूरभाष नंबर इत्यादि म.प्र. पर्यटन की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। इसका किराया म.प्र. पर्यटन तथा मकान मालिक की सहमति से तय किया जायेगा। इसमें सुबह का नाश्ता सम्मिलित होगा। इसके लिये आवश्यक है कि कमरा तथा परिसर साफ-सुथरा, स्वच्छ वॉशरूम लिनन रखना अनिवार्य है एवं वॉशरूम में साबुन, शैम्पू इत्यादि रखना होगा। पर्यटक सीधे मकान मालिक से संपर्क करेंगे एवं मकान मालिक कमरों की उपलब्धता, सुविधा अनुसार कमरे उपलब्ध करायेंगे।
कार्यशाला में महाप्रबंधक ऑपरेशन जे. मैथ्यु इमक्यूलेट मास्टर हॉस्पिटालिटी सॉल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद के फारूक कमाल क्षिप्रा होटल के प्रबंधक के.एल. पटेल उपस्थित रहे।