mainरतलाम

सड़क दुर्घटना में जननी एक्सप्रेस के चालक की मौत, साथी घायल

रतलाम,29 जनवरी (इ खबरटुडे)।नयागांव लेबड फोरलेन पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जननी एक्सप्रेस ट्रक से टकरा गई। इससे जननी एक्सप्रेस के चालक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोगी को छोड़कर वह वापस रतलाम पहुंच रहे थे
जानकारी के अनुसार चालक राकेश पिता नंदराम निवासी ग्राम बिलपांक और साथी राहुल उर्फ धर्मेंद्र निवासी करमदी एक रोगी को छोड़ने इंदौर गए थे। रोगी को छोड़कर वह वापस रतलाम पहुंच रहे थे।
तभी जननी एक्सप्रेस ट्रक से टकरा गई। इससे राकेश और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अन्य वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया। बिलपांक पुलिस मामले की जांच कर ली है।

Back to top button