श्री केलकर का व्याख्यान 30 जनवरी को
भारत भक्ति संस्थान का आयोजन,आर्थिक परिदृश्य पर होगा चिन्तन
रतलाम,27 जनवरी(इ खबरटुडे)। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रभाकर केलकर आगामी 30 जनवरी को रतलाम में होंगे। वे वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और भारत विषय पर व्याख्या
न देंगे। व्याख्यान का आयोजन भारत भक्ति संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
भारत भक्ति संस्थान के संयोजक राजेश पाण्डेय ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षाविद और समाजसेवी स्व.भंवरलाल भाटी की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम पावर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर 30 जनवरी की शाम 6.30 पर होगा। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद व गुजराती स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ.डीएन पचौरी करेंगे।
भारत भक्ति संस्थान के संयोजक राजेश पाण्डेय ने बताया कि समारोह के मुख्य वक्ता श्री केलकर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महासचिव है। वे देश के किसान आन्दोलन के अग्रणी नेता है और भारतीय कृषि के परिप्रेक्ष्य में आर्थिक नीतियों पर उनका गहन अध्ययन है। वर्तमान समय के वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत के समक्ष क्या चुनौतियां है और इनका समाधान कैसे हो सकता है,इस विषय पर उनके विचार बुध्दिजीवी वर्ग के लिए अत्यन्त उपयोगी होंगे। श्री पाण्डेय ने नगर के प्रबुध्द जनों से आग्रह किया है कि अधिकाधिक की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाए।