शिथिलता को क्रियाशीलता में बदले-कलेक्टर
रतलाम 8 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक के कार्यो के संबंध में बैठक कर विभिन्न योजनाआें की समीक्षा की। उन्होने ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं के परिणामों पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारीगण योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ले रहे है। जिससे योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट चिंताजनक है। कलेक्टर ने कार्यो में बरती जा रही शिथिलता को क्रियाशीलता में बदलने के निर्देश दिये। उन्होने आवास योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति तक एडीईओ के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। साथ ही इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत प्राथकिम तौर पर किये गये कार्यो के शत प्रतिशत फोटो अपलोड कर एफटीओ जारी करने के निर्देश दिये ताकि उन्हें द्वितीय किश्त की राशि उपलब्ध कराई जा सके। बी.चन्द्रशेखर ने कहा हैं कि लोगो की आवश्यकता, कार्य होने की सम्भावना और उसकी उपयोगिता इन तीनों पर खरा उतरने की स्थिति में ही नवीन कार्य कराये जायेगे।
इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत शत प्रतिशत फोटो अपलोड कर एफटीओ जारी करें – कलेक्टर
कलेक्टर ने बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इन्दिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), स्वच्छ भारत मिशन, मध्यान्ह भोजन एवं पंचायत प्रकोष्ठ से संबंधित बिन्दुओं पर समीक्षा की। उन्होने योजनाओं के क्रियान्वयन में विकासखण्ड वार एक-एक गॉव को चिन्हित करते हुए वहा पर संचालित हो रहे कार्यो को लक्ष्य कर अधिकारियों से जवाब तलब किया। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन अंतर्गत खाद्यान्न उठाव के लिये शेष सत्र हेतु एक साथ आदेश जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने रसोईयों के मानदेय भुगतान व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा है। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि वे 12 अक्टूबर से जिले में बैठकर जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो एवं उसमें कार्य कर रहे मजदूरों की जानकारी देखेगे। इस कार्य के लिये उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रतिदिन दोपहर 12 बजे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा हैं कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
न्यूनतम कार्य के आधार पर ही वेतन निकलेगा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी जनपद पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो को तत्काल प्रभाव से चालु करवाने हेतु निर्देशित किया हैं। उन्होने कहा कि प्रतिदिन कम से कम तीस मजदूरों के कार्य करने पर ही ग्राम रोजगार सहायक, सचिव, उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का वेतन निकलेगा। यदि तीस से कम मजदूर काम करते हैं तो वेतन आहरित नहीं होगा। इसके लिये उन्होने उपयंत्री, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को सहायक यंत्री की निगरानी एवं मार्गदर्शन में कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होने इन्हे संयुक्त रूप से रोजगार के लिये हो सकने वाले कार्यो और जॉबकार्डधारियों की आवश्यकता अनुसार कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है। तीस से अधिक मजदूरों की आवश्यकता अनुसार नये काम खोलने के निर्देश भी दिये गये है।
मनरेगा अंतर्गत सामग्री के भुगतान पर रोक नहीं
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मनरेगा योजनान्तर्गत किये जाने वाले कार्यो के समस्त प्रकार के भुगतान निर्धारित समयसीमा में करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि इसके अंतर्गत सामग्री के भुगतान भी किये जायेगे। सामग्री भुगतान पर राशि व्यय करने के पूर्व मजूदरी राशि का शत प्रतिशत भुगतान करना होगा। इसके बाद सामग्री संबंधी भुगतान किया जायेगा।