शहर को डेंगू व स्वाईन फ्लू जैसी बीमारी बचाने हेतु महापौर परिषद की आपात बैठक
5 अक्टूबर से विशेेष सफाई अभियान चलाने के प्रस्ताव को स्वीकृति
रतलाम 1 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। शहर को डेंगू तथा स्वाईन फ्लू से मुक्त रखने एवं आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने महापौर परिषद की आपात बैठक बुलाकर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने की कार्ययोजना को स्वीकृति दी।
कार्ययोजना अनुसार 5 अक्टूबर से प्रत्येक दिन चारो झोन के 4-4 वार्ड में 35 कर्मचारी लगाये जाकर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सफाई कार्य करवाया जाकर नालियों की भी विशेष सफाई करवाई जावेगी तथा पुरे वार्ड में प्रातः 7 से 10 तथा सांय 6 से रात्रि 10 बजे तक कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया जावेगा ताकि शहर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ डेंगू तथा स्वाईन फ्लू जैसी बीमारियों से मुक्त रखा जा सकेगा।
रिक्त भूखण्डों कचरा पाये जाने पर भूखण्ड स्वामी पर होगा जुर्माना
इसके अलावा शहर में ऐसे रिक्त भूखण्ड जिन्हे कचरा डाल-डाल कर कचरा स्थल बना दिया गया है ऐसे भूखण्ड स्वामी अपने-अपने भूखण्डों को स्वंय साफ कर लेवें अन्यथा निगम द्वारा जुर्माना किया जावेगा फिर भी अगर भूखण्ड स्वामी अपने भूखण्ड को साफ नहीं करता है तो उसके भूखण्ड को राजसात करने की कार्यवाही किये जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे व महापौर परिषद सदस्यों ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि शहर का साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने तथा डेंगू तथा स्वाईन फ्लू जैसी बीमारियों से शहर को मुक्त रखने में उनका भी सहयोग अपेक्षित है इसलिये वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को यहां-वहां, नाले-नालियों में न डालते हुए निगम द्वारा निर्धारित कचरा स्थल पर ही डालें साथ ही अपने आसपास जल भराव की स्थिति पैदा न होने दें तभी हमारा शहर साफ-स्वच्छ व सुन्दर होने के साथ डेंगू तथा स्वाईन फ्लू जैसी बीमारियों से मुक्त रह सकेगा।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे के अलावा महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री प्रेम उपाध्याय, भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती रेखा जौहरी, श्रीमती मोनिका सोनी, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण/जलप्रदाय एस.एस. राजावत, प्र0 स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर, स्टेनोग्राफर प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित थे।
गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शहर में स्थित महात्मा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं व अन्य महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व माल्यार्पण के निर्देश निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित गांधी उद्यान में प्रातः 9 बजे गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जावेगा।
महापौर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समिति की प्रथम बैठक संपन्न