December 26, 2024

शहर के मुख्य मार्ग रंगे होंगे श्वेत रंग में उज्जैन की पहचान होगी ‘सफेद शहर’

उज्जैन 12 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने शुक्रवार को बृहस्पति भवन में उज्जैन शहर के विभिन्न समुदायों के नागरिकों की एक बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य उज्जैन शहर की पहचान बनाने के लिये उनसे सलाह-मशविरा करना था। बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के अध्यक्षों ने शिरकत कर शहर को ‘सफेद शहर’ बनाने की अपनी सहमति जताई। इसके प्रारम्भ में शहर के छत्रीचौक, टॉवर चौराहा, फव्वारा चौक, गोपाल मन्दिर, सतीगेट, कंठाल व फ्रीगंज क्षेत्रों की दुकानों पर लगने वाले साइनेज, बोर्ड, फ्लेक्स, बैनर आदि को सफेद रंग से बनाया जायेगा, जिस पर सिंहस्थ के ‘लोगो’ के साथ स्थान व ‘ग्रीन उज्जैन-ग्रीन सिंहस्थ’ लिखना जरूरी होगा। शहर के मुख्य मार्गों के अलावा चाट, फूलवाले आदि के ठेलों पर भी एक रंग के बैनर लगाये जायेंगे। इस अवसर पर शहर के प्रबुध्द गणमान्य नागरिकों से सलाह-मशविरा कर सुझाव मांगे गये।

शहरवासियों के सुझाव

बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद शहरवासियों व विभिन्न समितियों के अध्यक्षों ने शहर को साफ एवं स्वच्छ तथा बड़ी प्रसिध्दी दिलाने के लिये कई अहम सुझाव दिये, जिनमें नागरिकों ने कहा कि शहर पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त हो और प्रशासन जो भी कार्यवाही करे, सख्ती से करे। क्योंकि यह देखा गया है कि कार्यवाही के पश्चात् 72 घंटे के भीतर ही उस कार्यवाही का कोई भी प्रभाव नहीं देखा जाता है। कचरा ढोने वाले कामगार ढेर नहीं करते, बल्कि नालियों में गन्दगी डाल देते हैं। अधिकारी सड़क पर निरीक्षण करें। जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिराया जाये। नवनिर्मित मकानों के लिये दी जाने वाली अनुमति में वॉटर हार्वेस्ंटिग अनिवार्य किया जाये। ‘मेरा शहर-मेरा गौरव’ योजना बनाकर युवाओं को जोड़ा जाये आदि। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रूचिका चौहान, उज्जैन एसडीएम अभिषेक दुबे, नगर निगम उपायुक्त  विशालसिंह चौहान उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds