November 17, 2024

शशिकला ने पलानीस्वामी को AIADMK का नया नेता बनाया, पन्नीर पार्टी से बर्खास्त

चेन्नई,14 फरवरी (इ खबरटुडे)। 21 साल पुराने बेहिसाबी प्रॉपर्टी के मामले में शशिकला को दोषी करार देते सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद AIADMK ने उनका सपोर्ट किया है। पार्टी ने कहा कि शशिकला ने हमेशा ही जयललिता का बोझ हल्का किया है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। उधर, शशिकला ने सरेंडर करने से पहले ईके पलानीस्वामी को AIADMK विधायक दल का अगला नेता बना दिया।

पलानीस्वामी ने विधायकों के सपोर्ट का लेटर गवर्नर सी. विद्यासागर राव के पास भेज दिया। वहीं, शशिकला ने पन्नीसेल्वम को पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शशिकला के विधायक बनने या अगले 10 साल सीएम बनने के आसार खत्म हो गए हैं। अगर वे बरी हो जातीं तो सीएम बन सकती थीं।

बता दें कि जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ही सीएम बने थे। लेकिन जब पार्टी ने शशिकला को अपना नेता चुन लिया तो पन्नीरसेल्वम ने सीएम पोस्ट से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने शशिकला के खिलाफ बगावत कर दी।

You may have missed