January 14, 2025

शराब ठेकेदार से 20 हजार की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

सेल्समेन को पेश करने के लिए मांगे थे रूपए, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

रतलाम/पिपलौदा,07 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के पिपलोदा थाने में पदस्थ एक एएसआई को मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने बीस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जन्डेल सिंह गुर्जर को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने मंगलवार की सुबह10.30बजे थाने के समीप स्थित चाय की गुमटी पर शराब व्यवसायी विक्रम सिंह राठौर से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त लोकायुक्त डी.एस.पी. एमएस.शक्तावत के अनुसार जावरा तहसील के ग्राम पाताखेड़ी के विक्रमसिंह राठौर का पिपलोदा थाने के अन्तर्गत ग्राम उपरवाड़ा में देशी शराब का ठेका है । सुलतान नाम का कर्मचारी इनके यहां सेल्समेन के पद कार्यरत है उसको पुराने केस में कोर्ट में पेश कराने के नाम पर श्री गुर्जर ने रूपयो की मांग की थी । शराब ठेकेदार विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि श्री गुर्जर ने कुछ दिनों पूर्व धारा 34 दो में सुल्तान मंसूरी हतनारा व दो व्यक्तियों को मुल्जीम बनाया था। उसमें सुलतान फरार था। उसको पेश करने के लिए 20 हजार रूपए मांग की गई थी। जिस पर उन्होने 18 सितंबर को लोकायुक्त उज्जैन जाकर शिकायत दर्ज की, वहां से मुझे वाइस रिकार्डर दिया गया जिसे लेकर मैं और साथी गिरधारी लाल चोरासी बड़ायला ने श्री गुर्जर से बात की जहां श्री गुर्जर ने मुझसे सुलतान को पेश करने के 20हजार की मांग की।

20 सितम्बर को ही देने थे रूपए

लोकायुक्त पुलिस 20 सितम्बर को हीश्री गुर्जर को दबोच लेती लेकिन एनवक्त पर एएसआई श्री गुर्जर छ¸ट्टी पर चले गए जिसके कारण उक्त कार्यवाही टल गई जिसे मंगलवार को अंजाम दिया गया। मंगलवार सुबह श्री राठौर ने गुर्जर को महाकाल टी स्टाल से फोन लगाकर बुलाया तथा उन्हे 20हजार रूपए दिए लोकायुक्त टीम इशारा पाते ही इन्हें पकड़ने आई तो श्री गुर्जर ने रूपए फेंक दिए। पुलिस ने नोट सहित गुर्जर को पकड़कर थाने लाकर कार्यवाही की।श्री गुर्जर के हाथ धुलवाने पर उनके हाथ रंगीन हो गए। रंगीन पानी व रूपए जब्त कर धारा 07,13(1)डी,13 (2)भष्ट्राचार.निवारण अधिनियम 198 8 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।उल्लेखनीय है कि दो वर्श पूर्व भी पिपलोदा थाने में 12 अक्टूबर 2012 को एएसआई वीरसिह मुनिया को लोकायुक्त को पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया था। एएसआई जन्डेल सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी सुलतान आज पेेश होने वाला था जिसके लिए विक्रम सिंह ने मुझसे बात की मैने उससे कोई रूपए नही लिए हैं। मैंने उसको धक्का दिया और लोकायक्ुत ने मुझे पकड़ लिया।

ये थे टीम में

लोकायुक्त पुलिस की टीम मे डी.एस.पी. एमएस.शक्तावत,निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव,प्रधान आरक्षक जागन सिंह,आरक्षक समीर खॉन,विशाल देशमुख,रेशमिया सहायक ग्रेड 03 रमेश डाबर व वाहन चालक संदीप की शामिल थे।

You may have missed