mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / आरक्षित पद पर भर्ती हेतु पात्र/अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन, आधार पंजीयन कार्य हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

रतलाम,13 जनवरी(इ खबर टुडे)। विशेष भर्ती अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पद 01 पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों पत्रों का परीक्षण उपरांत अंतरिम वरियता सूची तैयार की जाकर पात्र, अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन 10 जनवरी को कार्यालय जिला पंचायत रतलाम के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।

जिस किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो सूची प्रकाशन की तिथि से 17 जनवरी तक (अवकाश दिवस को छोडकर) कार्यालयीन समय में सायं 5.00 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय में लिखित रुप में प्रस्तुत कर सकते हैं।

आधार पंजीयन आवेदन पत्र आमंत्रित
जिले के शासकीय परिसरों में आधार पंजीयन, अद्यतन कार्य के लिए जिला ई गवर्नेंस सोसायटी रतलाम में उपलब्ध 5 नग आधार मशीनों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक आगामी 27 जनवरी की शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर रतलाम कक्ष क्रमांक 121 में प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिन शासकीय परिसरों में कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें कार्यालय जनपद पंचायत रतलाम, कार्यालय जनपद पंचायत सैलाना, तहसील कार्यालय सैलाना, कार्यालय जनपद पंचायत बाजना तथा कार्यालय जनपद पंचायत जावरा सम्मिलित है। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर ई गवर्नेंस रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button