mainरतलाम

शनिवार को प्याज की खुली निविदा आमंत्रित

रतलाम 04 अगस्त (इ खबरटुडे)।जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 6 अगस्त शनिवार को शासन के निर्देशानुसार उपार्जित प्याज की खुली निविदा आमंत्रित की गई है।

रतलाम के करमदी स्थित गोदाम पर समय प्रातः 11 बजे, कलमोड़ा स्थित सांवरिया वेयर हाउस पर दोपहर 12 बजे एवं खाचरोद रोड़ स्थित श्रीनाथ वेयरहाउस पर दोपहर 1 बजे खुली निविदा की कार्यवाही की जाना है। इसके अलावा जावरा में सेजावता स्थिति एम.पी.डब्ल्यु.एल.सी. के स्वनिर्मित गोदाम में एवं अरणीयापीठा के गोदाम क्रमंाक 10 पर दोपहर 3 बजे खुली निविदा आमंत्रित है।

सभी प्याज व्यापारी गण जो रतलाम व जावरा में खुली निविदा में भाग लेना चाहते हैं वे सादर आमंत्रित है। निविदा की शर्ते व अन्य जानकारी के लिये विपणन संघ जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button