January 9, 2025

विवाद के बाद घटा ‘दिलवाले’ का कलेक्शन, दुखी हुए शाहरुख

dilwale
कोलकाता,23 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। इन्टॉलरेंस पर दिए विवादित बयान का शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले’ पर असर पड़ रहा है। मंगलवार रात प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे शाहरुख ने इसका विरोध कर, दुख जताया।

बता दें कि रिलीज के पहले दिन (18 दिसंबर) ‘दिलवाले’ को लेकर दिल्ली समेत देश के कई शहरों में विरोध हुआ। इसका सीधा असर कलेक्शन पर पड़ा और फिल्म पहले दिन 21 करोड़ ही कमा सकी।
 टॉप 15 फिल्मों में भी जगह नहीं बना सकी ‘दिलवाले’
बकौल शाहरुख, “लोग मुझे समझ नहीं पाते, यह जानकर बुरा लगता है। अगर किसी को मेरे बयान से दुख हुआ तो मुझे खेद है। मैं चाहता हूं कि लोग जाकर फिल्म देखें। उन लोगों की बातों में न आए, जिन्होंने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। मुझे खेद है कि यह सब हुआ। मैं बहुत दुखी हूं।”
‘दिलवाले’ से आगे निकली ‘बाजीराव...’
बता दें, कोलकाता में शाहरुख-काजोल ने फिल्म के गाने गेरुआ.. पर परफॉर्मेंस दी। ‘दिलवाले’ टीम ने शाहरुख-काजोल का सेल्फी वीडियो भी शेयर किया।

You may have missed