April 28, 2024

गाजियाबाद में जला दी गई दाऊद की कार

गाजियाबाद 23 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सामान की नीलामी में खरीदी गई कार को बुधवार को गाजियाबाद में जला दिया गया. आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताने के लिए हिंदू महासभा ने ऐसा किया है. गौरतलब हो कि इस संगठन ने 9 दिसंबर को मुंबई में हुई नीलामी में 32 हजार रुपए में इस कार को खरीदा था.

इसलिए जलाई गई कार
ऑल इंडिया हिंदू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले और रामजन्मभूमि मामले में याचिकाकर्ताओं में एक स्वामी चक्रपाणि ने कहा, ‘दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गो ने देश में और खासकर मुम्बई में जो आतंकवाद फैलाया, कार को जलाना सांकेतिक रूप से उसी आतंकवाद का अंतिम संस्कार है.’
नीलामी में बोली लगाकर खरीदी थी कार
मुम्बई में नौ दिसंबर को हुई दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी के दौरान चक्रपाणि ने हरी हुंडई एसेंट कार की महज 32000 में सफल बोली लगायी थी. उन्होंने कहा, ‘पहले मैंने इसे एंबुलेंस में बदलना चाहा था लेकिन जब डी (दाऊद गिरोह ) कंपनी के गुर्गों ने मुझे दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी तब मैंने उनकी ही भाषा में जवाब देने का फैसला किया. मैं इसे सभी के सामने जलाने जा रहा हूं.’
कार की हालत खस्ता
इस कार को कुछ दिन पहले मुंबई से दिल्ली ले जाया गया था. कार बहुत ही खस्ताहाल है. चक्रपाणि ने कहा कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है क्योंकि वह खतरे से डरे हुए नहीं हैं लेकिन उन्होंने धमकी मिलने के बाद 11 दिसंबर को दिल्ली में मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds