विधायक चेतन्य काश्यप ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के लिए स्वीकृत कराया ॠण
मार्जिन मनी की आधी राशि देगा चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन
रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक (अर्फोडेबल हाऊस) के 432 हितग्राहियों को पंजाब नेशनल बैंक से ॠण मिलेगा। ॠण के लिए बीस हजार रुपए की मार्जिन मनी में दस हजार रुपए हितग्राही को देना होंगे।
शेष दस हजार रुपए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा दिए जाएंगे। बैंकों से ॠण स्वीकृति में हो रहे विलंब को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर रूचिका चौहान को अवगत कराकर जल्द कार्यवाही करने को कहा था।
कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देश पर नगर निगम एवं बैंक अधिकारियों ने श्री काश्यप के साथ चर्चा की। इस चर्चा में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा श्री काश्यप की पहल पर सभी हितग्राहियों को ॠण देने पर सैद्धांतिक सहमति दी गई।
बैठक में विधायक श्री काश्यप को नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि डोसी गांव एवं मुखर्जी नगर में 432 अर्फोडेबल हाउस का निर्माण कार्य जारी है इनमें से 250 लगभग पूर्ण हो चुके हैं, जिनका आवंटन शीघ्र ही कर दिया जाएगा। श्री काश्यप ने बैंक अधिकारियों से ॠण स्वीकृति में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली और मार्जिन मनी की आधी राशि अपने फाउण्डेशन से देने की जानकारी दी। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने अपने मुख्यालय से स्वीकृति लेकर सभी हितग्राहियों को करीब 8 करोड़ का ॠण देने पर सहमति दी।
श्री काश्यप ने चर्चा के दौरान नगर निगम अधिकारियों को आवास निर्माण के कार्य में तेजी लाने एवं हितग्राहियों के बैंक ॠण की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सके।
बैंक ॠण स्वीकृति एवं हितग्राहियों को मार्जिन मनी की आधी राशि भरने के लिए प्रेरित करने का कार्य भी जल्द कराया जाएगा। इसमें चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा मदद दी जाएगी। बैठक में एल.डी.एम. राकेश गर्ग, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रतापसिंह, वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण जैन एवं ब्रजेश पुलैया, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सिटी इंजीनियर एस.सी. व्यास एवं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक अनिता कटारिया मौजूद थी।