December 23, 2024

लोनिवि ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

प्रेसक्लब भवन को पंहुचाई थी क्षति, प्रेस क्लब ने की एफआईआर
रतलाम,११मई(इ खबरटुडे)। स्टेशनरोड पुलिस ने पॉवर हाउस रोड पर पुलिया चौडीकरण कर रहे लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार मुकेश रतनलाल के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। ठेकेदार ने अपने कार्य के दौरान प्रेस क्लब भवन को गंभीर क्षति पंहुचाई है।
उल्लेखनीय है कि लम्बे इंतजार के बाद लोक निर्माण विभाग ने पॉवर हाउस रोड स्थित पुलिया के चौडीकरण का कार्य प्रारंभ किया था। चौडीकरण का ठेका मे.रतनलाल मायाराम को दिया गया है। ठेकेदार ने कार्य शुरु किया लेकिन पुलिया के समीप स्थित प्रेस क्लब भवन को जेसीबी मशीन से गंभीर क्षति पंहुचाई। प्रेस क्लब ने इस सम्बन्ध में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन ठेकेदार ने प्रेस क्लब की शिकायत को कतई गंभीरता से नहीं लिया। पुलिया चौडीकरण के दौरान प्रेस क्लब का नल कनेक्शन भी तोड दिया गया।
आखिरकार शुक्रवार को प्रेस क्लब सदस्यों ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ.रमनसिंह सिकरवार से मुलाकात कर स्टेशनरोड थाने पर ठेकेदार के विरुध्द एफआईआर दर्ज करवाई।
स्टेशन रोड पुलिस ने प्रेस क्लब अध्यक्ष उमेश मिश्र की रिपोर्ट पर ठेकेदार फर्म के पार्टनर मुकेश रतनलाल के विरुध्द भादवि की धारा ३४१,४२७ और ४३० का आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds