January 22, 2025

लॉरी से बरामद हुए 39 शव, इलाके में फैली सनसनी

postmodam

लंदन,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। लंदन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के एसेक्‍स एरिया से 39 लोगों के शव मिले हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इन 39 शवों में से 38 वयस्‍क लोगों के हैं व शेष एक टीन एजर का है। इस मामले में पुलिस नार्थ ऑयरलैंड से एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शुरुआती खबरों के अनुसार ये शव एसेक्‍स में एक लॉरी के कंटेनर से मिले हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि ये शव किन लोगो के हैं और एक साथ यहां कैसे मिले। पुलिस ने जिस शख्‍स को हिरासत में लिया है, उससे इस संबंध में पूछताछ अभी जारी है। पुलिस को शक है कि एक साथ इन सभी लोगों की हत्‍या की गई है।

पुलिस अभी पूछताछ में लगी है। इस संबंध में चीफ सुपिरिटेंडेंट ने कहा है कि इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत होना और सबके शव इस हालत में मिलना बेहद दुखद मामला है। इस घटना के पीछे क्‍या कारण है, इसका पता लगाने में हमारी टीम जुटी है।

19 तारीख को देश में आई थी यह लॉरी
एंड्यू का कहना है कि यह लॉरी 19 अक्‍टूबर को यहां आई थी। लॉरी बल्‍गेरिया से आई थी और यहां इसने हॉलीहैड में इंट्री ली थी। शुरुआती अनुमान यह भी है कि हो सकता है ये शव मानव तस्‍करी जैसी किसी घटना के चलते यहां बरामद हुए हों, लेकिन अभी भी घटना के वास्‍तविक कारणों का पता नहीं चल सका है।

ड्राइवर को कस्‍टडी में लिया
पुलिस ने लॉरी के ड्राइवर को अभी कस्‍टडी में लिया है। हो सकता है उससे पूछताछ में कुछ सुराग हाथ लग जाए। पुलिस अभी जांच में जुटी है।

You may have missed