रतलाम रेलवे स्टेशन जल्द ही पूर्ण रुप से होगा वाई-फाई सुविधा से परिपूर्ण
रतलाम,12 जनवरी(इ खबरटुडे)। वर्तमान में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा उपलब्ध थी और रतलाम रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा उपलब्ध नहीं होने से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में रतलाम रेलवे स्टेशन जल्द ही पूर्ण रुप से होगा वाई-फाई सुविधा से परिपूर्ण। रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य जुगल पंड्या द्वारा 4 जनवरी को पत्र के माध्यम से अपना सुझाव डीआरएम एवं वरिष्ठ मंडल दूर संचार अधिकारी को रतलाम रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा प्रारंभ किए जाने के संदर्भ में अवगत कराया था।
रतलाम की जनता एवं अन्य स्थानो से आने वाले यात्रियों के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है
इस पर से रेलवे बोर्ड व मुख्यालय द्वारा दिए गए पत्रों की सौगात प्रदान की गई जो रतलाम की जनता एवं अन्य स्थानो से आने वाले यात्रियों के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है। श्री पंड्या ने बताया कि निकट भविष्य में रतलाम रेल मंडल के समस्त स्टेशनों को भी वाईफाई सुविधा प्रदान हो ऐसा विचार व्यक्त किया। उक्त जानकारी समाजसेवी नवीन मेहता द्वारा प्रेस को दी।