January 23, 2025

रतलाम: रहमत नगर हुआ कंटेंटमेंट क्षेत्र से मुक्त,लोगों को मिली राहत

efb942c9-2e33-457f-8844-df906d5ca226

रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)।जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह शहर के जावरा फाटक रहमत नगर कंटेनमेंट क्षेत्र को मुक्त कर दिया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार सुबह कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त करने के आदेश जारी कर क्षेत्र के बेरिकेट्स खोल दिए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि 3 सप्ताह तक क्षेत्र में कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

You may have missed