रतलाम में सबसे पहले डी.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने वाला कॉलेज बना राॅयल कॉलेज
रतलाम,11 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में पहली बार रॉयल कॉलेज में डी.फार्मेसी पाठ्यक्रम का अध्ययन करवाया जायेगा। सम्पूर्ण जिले में बी.फार्म पाठ्यक्रम भी केवल राॅयल कालेज द्वारा संचालित किया जा रहा है। फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा राॅयल इंस्टीट ऑफ मेनेजमेन्ट एंड एडवांस्ड स्टेडीज को सत्र् 2020-21 से दो वर्षीय नियमित डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी.फार्म) पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा मनीश सोनी ने बताया कि स्नातक स्तर का फार्मेसी पाठ्यक्रम बैचलर इन फार्मेसी (बी.फार्म) विगत् 12 वर्षो से महाविद्यालय में संचालित में किया जा रहा है। नवीन डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम में 60 सीटें प्रतिवर्श, प्रवेश क्षमता की अनुमति प्रदान की गयी है।
महाविद्यालय को नवीन पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति प्राप्त होने पर महाविद्यालय के चेयरम मेंन प्रमोद गुगालिया, निर्देशक डाॅ. उबेद अफजल, प्राचार्यगण, प्राध्यापकगण एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।