December 24, 2024

रतलाम मंडल पर सजगता, जागरुकता एवं मालगाडि़यों का परिचालन सतत जारी

unnamed

रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के दौरान भी सजगता, जागरुकता एवं मालगाडि़यों के परिचालन जैसे आवश्यक कार्य नियमित रुप से जारी है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ताक ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे के अधिकांश सेवाओं को बंद कर दिया गया है ,लेकिन आवश्य क सामानों के परिवहन को ध्याधन में रखते हुए मालगाडि़यों का सतत परिचालन किया जा रहा है।

आज 27 मार्च को कोटा, वडोदरा एवं भोपाल की ओर अप-डाऊन मिलाकर लगभग 25 मालगाडि़यों का परिचालन रतलाम मंडल द्वारा किया गया। डीजल शेड रतलाम में सीमित संख्यास में कर्मचारियों को बुलाकर आवश्य कतार अनुसार गाडि़यों का अनुरक्षण किया जा रहा है ताकि मालगाडि़यों के परिचालन में कोई बाधा न आए साथ ही साथ डीजल शेड में एसी लोको का भी अनुरक्षण किया जा रहा है। अनुरक्षण के दौरान कर्मचारियों को सोशल डिस्टेिसिंग, सैनिटाइजर एवं मास्कम का उचित उपयोग किया जा रहा है।

आवश्यकता के अनुसार मंडल के विभिन्नअ विभागों द्वारा स्वसयं मास्कम एवं सैनिटाइजर का निर्माण कर कर्मचारियों को वितरित किया जा रहा है। डॉ भरत परमार एवं डॉ अविनाश चंद्र द्वारा मंडल चिकित्सासलय रतलाम में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टासफ सहित कुल 25 कर्मचारियों को वेंटिलेटर किस प्रकार से कार्य करता है इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया। डॉक्टणरों की टीम द्वारा रतलाम नागदा खंड के रुनखेड़ा में रोडसाईड क्लिकनिक लगाकर लगभग 241 कर्मचारियों एवं उसके परिवार की स्क्रिलनिंग की गई तथा आवश्यआक दवाओं का वितरण करने के साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने हेतु बार-बार हाथ धोने एवं मास्कम लगाने की समझाइस दी गई।

इसी प्रकार शुजालपुर सेक्शकन में भी डॉ जे.पी. वर्मा द्वारा 26 लोगों की जॉंच की गई। डॉ किर्ती बेनल द्वारा उज्जैउन में रेलवे सुरक्षा बल के 25 जवानों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक किया गया तथा रतलाम में कुल 366 लोगों को सैनिटाइज किया गया ।

इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लगभग 715 रियूजेवल मास्कल का वितरण ट्रैकमेंटेनरों एवं आर्टिजन स्टासफ को वितरित किये गये तथा उन्हेंग ट्रैक संबंधित कार्य करने के दौरान एक मीटर से अधिक दूरी बनाए रखने एवं समय समय पर साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया गया। इस दौरान कंट्रोल ऑफिस के कर्मचारी भी 24*7 अपनी सेवाएं दे रहे हं क्यों कि कंट्रोल के निर्देशन पर ही गाडि़यों का परिचालन किया जाता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds