November 5, 2024

रतलाम-फतेहाबाद रेलवे ट्रेक पर चली यात्री गाडी

डेमू ट्रेन प्रतिदिन 3 फेरे लगायेगी, ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 8 कोच रहेंगे

रतलाम,22 मार्च (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे के नवरुपांतरित बड़ी लाइन के रतलाम-फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज रेलखंड पर आज सुबह यात्री रेल प्रारंभ हो गई। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद बिलकुल सादे कार्यम में नए रेल खण्ड पर पहली ट्रेन फतेहाबाद के लिए रवाना हुई। इस मौके पर अनेक गणमान्य नागरिक और रेल यात्री मौजूद थे। हांलाकि रेलवे के बडे अधिकारी और नेताओं को इससे दूर रखा गया था। पहली यात्री गाडी ने फतेहाबाद पंहुचने में एक घण्टा चालीस मिनट का समय लिया।
उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन द्वारा फतेहाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर से इन्दौर जाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। हांलाकि शुरुआती दौर में इस यात्री गाडी की गति नब्बे किमी प्रति घण्टे की रखी गई है। जबकि ट्रेन को एक सौ बीस की गति से चलाया जा सकता है। पहले फेरे में ट्रेन निर्धारित समय से करीब पन्द्रह मिनट की देरी से फतेहाबाद पंहुची।
इस रेल खंड पर शनिवार से प्रतिदिन तीन डेमू ट्रेन सेवाएं रतलाम से फतेहाबाद के मध्य रहेंगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कुल 8 कोच रहेंगे। रतलाम से डेमू ट्रेन क्रमांक 79305 सुबह 7.10 बजे छूटेगी। ट्रेन क्रमांक 79307 दोपहर 12.40 बजे चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्र. 79309 शाम 6 बजे चलेगी। फतेहाबाद से रतलाम की ओर और ट्रेन क्र. 79306 सुबह 9.10 बजे चलेगी। ट्रेन क्र. 79308 दोपहर 2.35 बजे चलेगी। ट्रेन क्र. 79310 शाम 7.50 बजे रतलाम के लिये रवाना होंगी। रतलाम से फतेहाबाद के बीच नौगांवा, प्रीतमनगर, रुनिजा, सुंदराबाद, बड़नगर, पीरझलार, गौतमपुरा, ओसरा स्टेशन पड़ते हैं। इन सभी स्टेशनों पर डेमू ट्रेन का 1 से 2 मिनट के लिये स्टापेज रहेगा।
इंदौर-मुम्बई के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक 6 अप्रैल से
पश्चिम रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए 3 अप्रैल से 26 जून तक इंदौर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच प्रति गुरुवार तथा 4 अप्रैल से 27 जून तक बान्द्रा से इंदौर के लिये प्रति शुक्रवार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 5 सामान्य श्रेणी सहित कुल एलएचबी कोच रहेंगे। इसका आरक्षण 23 मार्च से प्रारंभ होगा।
इंदौर-पटना के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक 6 अप्रैल से
6 अप्रैल से 29 जून तक प्रति रविवार इंदौर से तथा 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रति सोमवार पटना से ग्रीष्म अवकाश साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में एक सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 8 सामान्य श्रेणी सहित कुल 17 कोच रहेंगे। इस ट्रेन का यात्री आरक्षण 23 मार्च से प्रारंभ होगा।
इंदौर-पुणे 26 से सप्ताह में 4 दिन
पश्चिम रेलवे ने 26 मार्च बुधवार से ट्रेन संख्या 19312 एवं 19311 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन चलाने का निर्णय पर अमल शुरु करने जा रहा है। ट्रेन संख्या 19312 इंदौर-पुणे 26 मार्च से प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार इंदौर से तथा ट्रेन संख्या 19311 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से प्रति मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार पुणे से चलेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds