November 16, 2024

रतलाम पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

रतलाम,05 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। कार्यपालन यंत्री लोक स्वाास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि रतलाम जिले मे विगत वर्ष की तुलना मे 30.09.2017 तक 23 प्रतिषत कम वर्षा हुई है। इसलिए जिला कलेक्टर द्वारा आलोट, जावरा, पिपलोदा एवं रतलाम विकासखण्डो को आगामी आदेष तक एवं सैलाना तथा बाजना विकासखण्ड को 30.06.2018 अथवा पर्याप्त वर्षा होने तक पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है।इस क्रम में जल स्रोतो से सिंचाई, औधौगिक उपयोग तथा अन्य प्रयोजनो के लिए जल लेना प्रतिबंधित किया गया है। पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र में प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बिना नलकूप बोरवेल खनन प्रतिबंधित किया गया है। पेयजल एवं घरेलू उपयोग के लिए नलकूप खनन की अनुमति देने के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी अधिकृत रहेंगे।

You may have missed