January 27, 2025

रतलाम :नशे में धुत युवक ने व्यापारी पर किया चाकू से हमला

neck

रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर में सख्त लॉक डाउन के बावजूद चाकू बाजी की घटना घटित होने से हड़कम मच गया। घटना में घायल को लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11. 30 बजे धानमंडी निवासी 64 वर्षीय विनोद पिता तेजमल भंडारी पानी भर रहे थे , उसी बीच पीछे से आये 22 वर्षीय युवक गौरव पिता गोपाल पुरोहित से विनोद की पानी पीने को लेकर कहा-सुनी हो गई। इस दौरान विनोद कुछ समझ पाता उससे पहले ही नशे में धुत गौरव ने विनोद पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में विनोद घायल हो गया ,घायल विनोद भंडारी के चिल्लाने पर आस-पास के पड़ोसियों ने आरोपी गौरव को भी पीट दिया । वारदात में दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान के अनुसार हमलावर नशे का आदि है और रायपुरिया से पैदल चलते हुए रतलाम पहुंचा था। वही आरोपी पुलिस को हमला करने की वजह घायल युवक से 3 दिन पहले उज्जैन में हुए विवाद को बता रहा था। लेकिन घायल विनोद का कहना है कि वह पिछले तीन साल में उज्जैन ही नहीं गया। पुलिस दोनों घायलों के बयानों पर मामले की जांच कर रही है ।

You may have missed