रतलाम: कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रतलाम,05 अक्टूबर (इ खबर टुडे)।जिले में कोरोना मरीजों की सख्या में दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वही कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 43 पहुंच चूका है। बावजूद अधिकांश लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते देखे जा सकते है। जिले में कोरोना मरीजों का आकड़ा 19 सौ के करीब पहुंच चूका है। जहां आज एक कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गए। वही सोमवार को भी जिले के अलग -अलग क्षेत्रों से 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है।
जानकारी के अनुसार आज रतलाम के आरपीएफ जंगल बैरक के 40 वर्षीय पुरुष, इंदिरा नगर की 80 वर्षीय महिला, गांधी कॉलोनी जावरा के 65 वर्षीय पुरुष ,जवाहर नगर रतलाम के 45 वर्षीय पुरुष, दिलीप नगर रतलाम के 25 वर्षीय पुरुष ,विनोबा नगर रतलाम की 28 वर्षीय महिला ,पिपलोदा के 30 वर्षीय पुरुष , बड़ावदा के 46 वर्षीय पुरुष ,रत्नेश्वर रोड रतलाम के14 वर्षीय बालक ,महू रोड के 24 वर्षीय पुरुष ,एमबी नगर के 46 वर्षीय पुरुष ,काटजू नगर के 50 वर्षीय पुरुष ,थावरिया बाजार के 52 वर्षीय पुरुष , डोंगरेनगर के 64 वर्षीय पुरुष ,नागर वास के 27 वर्षीय पुरुष ,ग्राम रत्ता गढ़ खेड़ा की 42 वर्षीय महिला के सैंपल
पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।
वही इलाज के दौरान जनता कॉलोनी जवाहर नगर निवासी 61 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष की आज मौत हो गई। मृतक को 1 अक्टूबर को भर्ती किया गया था जहां उसकी रिपोर्ट 4 अक्टूबर को पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। उ